logo

16 साल बाद जिंदा मिला भतीजा, हत्या के आरोप में चाचा और भाई गए थे जेल; पुलिस महकमे में मचा हड़कंप 

ैेिा.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जिले के सासाराम में एक युवक जिंदा मिला है, जिसके हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चाचा और भाई को जेल भेज दिया था। इस 16 साल पुराने केस में चौंकाने वाला मोड़ सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृत समझे गए युवक को उत्तर प्रदेश के झांसी में जीवित पाया गया है।

अपहरण के बाद हत्या का था मामला
बताया जा रहा है कि यह मामला साल 2008 का है, जब रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में नथुनी पाल नाम का व्यक्ति अचानक गायब हो गया। इसके बाद जानकारी मिली की उसका किसी न अपहरण कर हत्या कर दी है। इस समय नथुनी का अपने चाचा और चचेरे भाई से जमीन और बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में घटना के बाद नथुनी के चाचा और भाइयों पर उसकी हत्या का आरोप लगा।युवक के मामा ने दर्ज कराया था केस
वहीं, घटना के बाद नथुनी के मामा ने अकोढ़ी गोला थाना में उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया। इसमें नथुनी के चाचा रति पाल और 4 चचेरे भाइयों को आरोपी बनाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुर्म सिद्ध करने के लिए कई जगहों पर खुदाई की, लेकिन नथुनी की लाश नहीं मिली। तो इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। काफी लंबी कानूनी प्रक्रिया चलने के दौरान कथित आरोपियों को 6 महाने से एक साल तक की सजा भुगतनी पड़ी।  

झांसी में संदिग्ध हालत में मिला युवक
जानकारी हो कि 6 दिसंबर को झांसी में बरुआसागर थाना पुलिस ने एक शख्स को संदिग्ध हालात में पकड़ा। वही शख्स बाद में नथुनी पाल निकला। अकोढ़ी गोला थाना की पुलिस ने उसकी पहचान कर सत्यापन किया, जिसमें पाया गया कि नथुनी पाल जीवित है। इस खुलासे ने न केवल पुलिस को चौंका दिया, बल्कि जेल गए हुए आरोपियों को भी राहत दी। क्योंकि अब केस फाइनल स्टेज में था और अगर यह जानकारी कुछ दिन और देरी से मिलती तो निर्दोष आरोपियों को सजा हो सकती थी। मामले का खुलासा होने पर रोहतास SP रोशन कुमार ने कहा कि मामले में कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - Sasaram Nephew found alive 16 years Murder Charges Jail Bihar News